दरअसल, तालिये गांव में बारिश इस तरह कहर बनकर टूटी है कि हर तरफ मौत की चीखे सुनाई दे रही हैं। 173 घर वाले इस गांव में करीब 90 लोग मलबे में दब गए थे, जिसमें से एनडीआरएफ टीम अब तक 53 के शव सोमवार सुबह निकाल चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार और जिला प्रशासन के मुताबिक, अभी 32 शव और मलबे में दबे हैं, जिनको निकाले का काम जारी है। जिसमें कई महिलाओं और मासूम बच्चे शामिल हैं।