महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तालिये गांव में बारिश इस तरह कहर बनकर टूटी है कि हर तरफ मौत की चीखे सुनाई दे रही हैं। 173 घर वाले इस गांव में अब तक 50 के करीब लोगों की मौत हो चुकी हैं। मौत का यह सिलसिला रुका नहीं जारी है, जानकारी के मुतबिक, 45 से ज्यादा लोग अभी और लापता हैं।