भारी बारिश का पिछले 8 घंटे से सिलसिला जारी है। हालात ये है कि कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। चेंबूर और विक्रोली इलाके में लोगों के घरों में पानी भर चुका है। चेंबूर में 5 मकान गिरने से 15 तो विक्रोली में 7 लोगों की जान चली गई। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची हुई है, जो लोगों के घरों से मलबा हटाने का काम कर रही है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।