पुलसि ने योगेश के पास से करीब एक दर्जन से ज्यादा भारतीय सेना की नकली ड्रेस जब्त की हैं। इसके अलावा उसके पास से कई महिलाएं के साथ की फोटो और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इसके अलावा उसके पास से 26 नए जूते, दो मोटरसाइकिल, दो कार, एक ट्रंक, और कई सेल फोन बरामद किए हैं। बताया जाता है कि आरोपी निजी तौर पर किसी बार में बाउंसर का काम करता था।