मुंबई में बारिश का कहर: थम गई मायानगरी की रफ्तार, चारों तरफ पानी ही पानी..देखिए तबाही की तस्वीरें

मुंबई, कोरोना का कहर झेल रही मुंबई में अब बारिश ने तबाही मचा रखी है। सोमवार देर रात हो रही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। शहर के कई निचले इलाकों में बने घरों में पानी भर गया है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है, अधिकांश इलाके पूरी तरह से जलमग्‍न हो गए हैं। जलभराव से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, आलम यह है कि कहीं-कहीं पर तो वाहनों का लगा लंबा जाम गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने मुंबई को रेड अलर्ट पर रखा है, साथ ही इस दौरान 4.51 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई है। बीएमसी ने लोगों को बीच और निचले इलाकों में न जाने की सलाह दी है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 8:31 AM IST / Updated: Aug 04 2020, 02:09 PM IST
110
मुंबई में बारिश का कहर: थम गई मायानगरी की रफ्तार, चारों तरफ पानी ही पानी..देखिए तबाही की तस्वीरें


ठाणे में तेज बारिश से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई,बृहन्‍मुंबई महानगर पालिका के अनुसार पिछले 10 घंटे में मुंबई में 230 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सड़कों पर इस तरह पानी भर गया जैसे नदी की बाढ़ आ गई हो। बसों से लेकर मुंबई लोकल ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है।
 

210


लगातार हो रही मसूलाधार बारिश से मुंबई के लोग डरे हुए  हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर साल 2005 की तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि साल भी वैसा ही तांडव देखने को मिल सकता है, बता दें कि उस दौरान बाढ़ में करीब 1000 लोगों की मौत हो गई थी।
 

310

मौसम विभाग ने मछुआरों को समुंद्र किनारे नहीं जाने की चेतावनी है। बताया गया है कि4, 5 और 6 अगस्त को 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

410

बता दें कि सुबह से मुंबई डूबी-डूबी नजर आ रही है। देर रात से मायानगरी में जमकर पानी गिर रहा है। सांताक्रुज, परेल, महालक्ष्मी, मीरा रोड, कोलाबा समेत डूबे-डूबे नजर आ रहे हैं।

510

मुंबई में पिछले 10 घंटे से बारिश हो रही है। बीएमसी के अनुसार, इस दौरान मुंबई में 230 मिमी से ज्यादा बारिश रेकॉर्ड की गई है।

610

मुंबई में कितनी भयानक बारिश हो रही है आप इस तस्वीर से अंदाजा लगा सकते हैं। जहां एक बस बीच सड़क पर आधी डूब गई है।

710

एनडीआरएफ की टीम और पुलिस मिलकर लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा रही है। कल रात से ही राहत एंव बचाव का कार्य जारी है।

810

तस्वीर में देख सकते हैं कि बारिश की वजह से किस तरह सड़कों पर जाम लगा हुआ है।

910

मुंबई में भारी बारिश के बीच 26 ऐसी जगह हैं जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जिसमें गोरेगांव, किंग सर्कल, हिंदमाता, दादर, शिवाजी चौक, शैल कॉलोनी, कुर्ला एसटी डिपो, बांद्रा टॉकीज, सायन रोड पर भारी पानी जमा हुआ है।

1010


बीएमसी ने दफ्तरों को चेताया है कि भारी बारिश को देखते हुए सभी दफ्तरों को बंद रखा जाए. कई रूट्स पर लोकल ट्रेनों का संचालन ठप्प है और वेस्टर्न रेलवे पर ट्रेन बंद हो गई हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos