घायल पड़ा था अजगर, जब युवक उसे रेस्क्यू करने उठाने लगा..तो देखिए कैसे कर दिया अटैक

Published : Jul 27, 2020, 05:37 PM IST

मुंबई. कहने को अजगर सुस्त प्राणी है, लेकिन जब कोई छेड़े या खतरा नजर आए, तो यह खूंखार हो जाता है। यह तस्वीर यही दिखाती है। यह अजगर मुंबई के किसी रहवासी इलाके में देखा गया था। रेस्क्यू टीम को सूचना मिली थी कि एक भारी-भरकम अजगर छुपकर बैठा हुआ है। रेस्क्यू टीम जब वहां पहुंची, तो देखा कि अजगर घायल था। इसके कारण वो सुस्त हो गया था। रेस्क्यू टीम ने इलाज के लिए जैसे ही उसे उठाना चाहा, वो आक्रामक हो गया। चारों ओर लोगों को देखकर अजगर मुंह फाड़कर हमला करने छलांग भरने लगे। रेस्क्यू टीम ने सावधानी से अजगर को उठाया और फिर उसे ट्रीटमेंट के लिए ले गए।

PREV
15
घायल पड़ा था अजगर, जब युवक उसे रेस्क्यू करने उठाने लगा..तो देखिए कैसे कर दिया अटैक

ऐसे अजगर ने मुंह फाड़कर रेस्क्यू टीम के एक सदस्य पर अटैक किया था। हालांकि सर्प विशेषज्ञ सांपों की आदतों से परिचित होते हैं, लिहाजा उसने खुद का बचाव कर लिया।

25

बाद में अजगर को पकड़कर उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

35

लकड़ियों के ऊपर सुस्त पड़ा घायल अजगर।

45

अजगर जैसे ही ठीक होगा, उस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

55

यह तस्वीर नागपंचमी है। सर्प विशेषज्ञ चेतावनी देते रहे हैं कि सांपों से खेलना खतरनाक साबित हो सकता है।

Recommended Stories