कांदिवली हंसा हेरिटेज धूं-धूंकर जला
7 नवंबर 2021 में मुंबई के कांदिवली इलाके की हंसा हेरिटेज नाम की 15 मंजिली इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लग गई। इस हादसे में घायल दो की मौत हो गई।आग लगने से इमारत में 7 लोग फंस गए थे। इनमें से 5 को रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं, 2 की मौत कांदिवली अस्पताल में हो गई।