मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास कमला सोसाइटी में लगी आग ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मायानगरी में आग लगने की घटनाएं काफी चिंताजनक हैं। खतरा सिर्फ रिहाइशी इलाकों में ही नहीं है बल्कि ऐसी इमारतें जहां भीड़-भाड़ ज्यादा हैं, दफ्तर चल रहे हैं वो भी सुरक्षित नहीं। कमला सोसाइटी में लगी आग ही नहीं पिछले कुछ समय में मुंबई में ऊंची इमारतों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई हैं लेकिन न तो इससे प्रशासन ने कोई सबक ली और ना ही BMC.. हादसों में यह देखा गया है कि इमारतों में ज्यादातर फायर सेफ्टी ऑडिट नहीं करवाया जाता है या आग से बचाव के उपकरण ठीक तरह से काम नहीं कर रहे होते हैं। या फिर कई बार अवैध तरीके से इमारतों का निर्माण करवाया जाता है। आइए डालते हैं हालिया कुछ घटनाओं पर नजर, जब आगजनी में सबकुछ खाक हो गया..