मुंबई : कोरोना संकट के बीच मुंबई (Mumbai) में सोमवार से स्कूल खुल गए हैं। पहली से 12वीं तक की क्लासेस ऑफलाइन मोड पर शुरू हो गई हैं। कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ बच्चों को स्कूल बुलाया गया है। इसके लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य रहेगी। बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में महाराष्ट्र (Maharashtra) में हालात को देखते हुए स्कूल को बंद कर दिया गया था ताकि बच्चों को कोविड-19 (Covid-19) के खतरे से बचाया जा सके। हालत में सुधार देखते हुए पहले 15 दिसंबर को स्कूल को खोला गया था लेकिन जब दोबारा से कोरोना संकट दिखा तो चार जनवरी से स्कूल को फिर से बंद कर दिया गया था। देखें Photos..