इस लड़की ने की ऐसी हरकतें की थम गया ट्रैफिक, बीच सड़क पर लेट गई..पलभर में पुलिस को भी दे गई चकमा

Published : Aug 04, 2021, 06:25 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र). नशे में इंसान इस कदर मदस्त हो जाता है कि वह सारी सुध-बुध खो बैठता है। उसे अच्छा-बुरा कुछ भी याद नहीं रहता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला महाराष्ट्र के पुणे शहर में देखने को मिला है। जहां एक लड़की नशे में इतना चूर थी कि वह बीच सड़क पर लेट गई। काफी देर तक हंगामा करती रही। उसकी इन अजीब हरकतें को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। पढ़िए लड़की ने कैसे पुलिस को भी दिया चकमा...

PREV
15
इस लड़की ने की ऐसी हरकतें की थम गया ट्रैफिक, बीच सड़क पर लेट गई..पलभर में पुलिस को भी दे गई चकमा

दरअसल, यह मामला पुणे के स्वारगेट के हीराबाग चौक में मंगलवार रात देखने को मिला। जहां पर नशे में धुत्त लड़की सड़क पर लेटकर आने-जाने वाले वाहनों को रोक रही थी। वह इस दौरान राहगीरों को भी परेशान कर रही थी।

25

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कभी वह बैठ जाती है तो कभी लेट जाती है। बीच-बीच में चिल्लाने लगती तो कभी गाना गाने लगती। 
 

35

लड़की का हाईवोलटेज ड्रामा देख लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। लोग परेशान हो गए, पर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। राहगीरों को समझ नहीं आ रहा ता कि आखिर उसे कैशे उठाएं। क्योंकि रास्ते पर जाम जो लग रहा था।
 

45

राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी समझाने के बाद उसको सड़क किनारे उठाकर लाए। लेकिन कुछ देर बाद वह गायब हो गई।

55

राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी समझाने के बाद उसको सड़क किनारे उठाकर लाए। लेकिन कुछ देर बाद वह गायब हो गई।

Recommended Stories