रोमांस में इतने मस्त कि कोई फर्क नहीं पड़ता
दरअसल, यह मामला बोरिवली की सत्यम शिवम सुंदरम सोसाइटी का है। जहां पर शाम होते ही बाइक और कारों में प्रेमी जोड़े सड़क पर एक-दूसरे को किस करते नजर आते थे। लोगों का कहना है कि कई बार तो ऐसा हुआ कि लोगों के सामने वह ऐसी हरकतें करते थे। कई बार पहले उनको मना किया गया, लेकिन उनको किसी की कोई परवाह नहीं थी। बस वह तो अपने रोमांस में मस्त रहते थे।