भारी बारिश ने पूरे देश मे मचाई तबाही, गुजरात के भरूच से आई दिल दहला देने वाली तस्वीर..दिखा नर्मदा का क्रोध

भोपाल/दिल्ली. देशभर में बारिश के चलते हालात खतरनाक बने हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र से लेकर एमपी, राजस्थान, बिहार और गुजरात में जारी भारी मूसलाधार बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बिहार-महाराष्ट्र में पहले से ही कई जिले पानी में डूबे हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन देश के अधिकतर राज्यों में  भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इससे भारी नुकसान होने का अंदेशा भी जताया है। वहीं मंगलवार को गुजरात के भरूच में बाढ़ की दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है। किस तरह वहां नर्मदा ने अपना रौद रूप धारण किए हुआ है। सड़के बनी नदियां..बंद हुए हाईवे के रास्ते...

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 9:26 AM IST / Updated: Jul 27 2021, 03:40 PM IST

18
भारी बारिश ने पूरे देश मे मचाई तबाही, गुजरात के भरूच से आई दिल दहला देने वाली तस्वीर..दिखा नर्मदा का क्रोध

गुजरात के अधिकतर जिले भारी बारिश की चपेट में हैं। नर्मदा डेम से पानी छोड़े जाने से भरूच में बाढ़ की स्थिति है। दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिला प्रशासन ने करीब चार हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया दिया है। साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है। वहीं झधड़िया टोठीदरा गांव में नर्मदा ने इस तरह रौद रूप धारण किया की पानी के तेज बहाव में जेसीबी मशीन ड्राइवर समेत बहने लगी। किसी तरह रेस्कूय टीम ने युवक को तो बचा लिया, लेकिन जेसेबी पानी में बह गई।
 

28

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसके चलते  काफी लंबा ट्रैफिक जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क तो ठीक है  डीसीसी बसों में तक पानी घुस गया। इस दौरान बस में सवार लोग पैर ऊपर कर पानी से बचते नजर आए।

38

राजस्थान में भी पिछले 24 घंट से भारी बारिश का दौर जारी है। राजधनी जयपुर से लेकर झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा में बाढ़ जैसे हालत बनने लगे हैं। लोगों के घरों के सामने घुटनों तक पानी भर गया, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है।

48

मध्य प्रदेश में पिछले पांच दिन से  झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं। नर्मदा सहित  कई नदियों का जलस्थर बढ़ने लगा है। वहीं मूसलाधार बारिश की वजह से राजस्थान जाने वाले दो हाईवे बंद हो गए हैं। ग्वालियर में अब तक 3 इंच तक पानी गिर चुका है। प्रदेश में 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश 5 इंच गुना जिले में दर्ज की गई है। वहीं भोपाल और इंदौर में रुक-रुककर पानी बरस रहा है।

58

बिहार में पिछले कई दिन से प्रदेश के अधिकतर जिले डूब में हैं। सैंकड़ों गांव तो पहले ही डूब चुके हैं। गांव व घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। हजारों लोगों को निचले इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। मौसम विभाग ने यहां अगले तीन से चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की है।
 

68

बारिश और बाढ़ का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र मे हो रहा है। जहां बारिश ने ऐसा कहर बरपाया हुआ है कि अब तक भीषण बारिश और  लैंडस्लाइड से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। रायगढ़ के तलीये गांव में 22 जुलाई की शाम 5 बजे हुई लैंडस्लाइड में करीब 90 लोगों की मौत हुई है। जहां एनडीआरएफ की टीम मलबे से शवों को निकालने में लगी हुई है। सोमवार सुबह तक 53 लोगों के शव बरामद हुए हैं। अभी भी 32 लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। 

78

हिमाचल में भी पिछले दिनों से भारी बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन शिमला सहित पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि 10 जिलों में मौसम का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। वहीं, पांच जिलों में बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है।

88
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos