दरअसल, शिरुर तहसील के आइडियल इंग्लिश स्कूल में 50 बिस्तर वाला कोविड सेंटर बनाने वाले चार दोस्त प्रकाश देसारडा, डॉ. भगवान सानप, डॉ. गणेश देशपांडे और अभिजीत डुंगरवाल हैं। इसे बनाने में करीब 30 लाख रुपए का खर्च आया है। जिसके लिए सभी दोस्तों ने बराबर पैसा इकठ्ठा किया है।