बीड़ (महाराष्ट्र). भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। फिलहाल यह संकट थमता नजर नहीं आ रहा है। लेकिन अभी अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है। हालांकि इस मुश्किल घड़ी में कई ऐसे लोग हैं जो मसीहा की तरह लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। ऐसी एक दिल खुश कर देने वावी खबर महाराष्ट्र से सामने आई है, जहां बीड़ जिले के 4 दोस्तों ने मदद का हाथ बढ़ाया। चारों ने मिलकर एक 50 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है। जिसमें गरीब मरीजों को मुफ्त में इलाज मिलता है और खाने से लेकर एंबुलेंस का भी पैसा भी नहीं देना पड़ता।