बेबसी ऐसी कि पूरे परिवार को एक साथ मरना पड़ा, कांपते हाथों से पत्नी-बच्चों को मारकर खुद भी मर गया

सोलापुर (महाराष्ट्र). कोरोना के कहर से निपटने के लिए लागू किए लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने लोगों को नौकरी से निकल दिया है। वहीं जो धंधे के भरोसे थे, उनकी नौबत भूखे मरने की आ चुकी है। ऐसी ही एक दुखद घटना महाराष्ट्र से सामने आई है, जहां एक होटल व्यपारी ने अपने पूरे परिवार की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 12:36 PM IST
14
बेबसी ऐसी कि पूरे परिवार को एक साथ मरना पड़ा, कांपते हाथों से पत्नी-बच्चों को मारकर खुद भी मर गया

दरअसल, दिल दहला देने वाला यह मामला सोलापुर का है। जहां 37 वर्षीय युवक अमोल जगताप  ने पहले पत्नी और दो बच्चों की हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना सोमवार रात की है। जिसकी जानकारी मंगलवार सुबह पुलिस को लगी। चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

24

फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संजय सालुंखे ने बताया कि अमोल जगताप एक होटल चलाता था। लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसका होटल बंद हो गया था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, उसका परिवार खाने के लिए तरस गया था, इतना ही नहीं उस पर बैंक का कई लाख का कर्ज भी था।
जिसकी वजह से परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया।

34

अमोल जगताप अपनी पत्नी मयूरी (27), बेटे आदित्य (7) और आयुष (4) के साथ ओल्ड पुणे-नासिक नाका के पास किराए के मकान में रहता था। अमोल ने रात को गला दबाकर पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की। इसके बाद खुद फांसी लगा ली। 

44

सुबह जब अमोल घर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने उसका दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई तो उनको अनहोनी की अंशका हुई। इसके बाद गेट तोड़कर अंदर जाकर देखा तो पूरे परिवार की लाशें खून से लथपथ हलात में बिस्तर पर पड़ी थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos