अपने ही बने हैवान: दिन में लड़की के दादा का अंतिम संस्कार, रात में मातम के बीच चाचा ने किया रेप...

चंद्रपुर( महाराष्ट्र). हाथरस गैंगरेप केस को लेकर अभी लोगों का आक्रोश खत्म हुआ नहीं कि बीते चार दिन में देश के अलग-अलग राज्यों से बलात्कार के कई मामले सामने आए हैं। ऐसा ही एक रिश्तों को कलंकित करने वाली शर्मसार नाक घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सामने आई है। जहां एक हैवान चाचा ने अपनी ही 12 साल की भतीजी को हवस का शिकार बनाया। जिस किसी ने इस घटना के बारे में सुना वह दंग रह गया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2020 7:24 AM IST / Updated: Oct 04 2020, 01:03 PM IST
16
अपने ही बने हैवान: दिन में लड़की के दादा का अंतिम संस्कार, रात में मातम के बीच चाचा ने किया रेप...

दरअसल, हैवानियत का यह मामला चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी तहसील के एक गांव में शुक्रवार की रात घटी है। बताया जाता है कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम उस दिन दिया है जिस दिन पीड़िता के दादा का अंतिम संस्कार हुआ था। पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ था और आरोपी ने घिनौंना कारनामा कर डाला।

26

बताया जाता है कि परिवार में सभी लोग युवक का अंतिम संस्कार करने के बाद रात करीब 9 बजे खाना खाने के लिए बैठे थे। तभी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भतीजी को अपने साथ छत पर ले गया और उसके साथ रेप किया। मासूम कुछ कह पाती इससे पहले ही वह घर से फरार हो गया।

36

कुछ देर बाद पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर माता-पिता उसके पास पहुंचे तो वह रो रही थी। उसकी हालत देखकर परिवार के सभी लोग हैरान थे। बच्ची ने बताया कि चाचा ने उसके साथ जबरदस्ती गंदा काम किया है। और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
 

46

आसपास के लोगों ने जब इस घटना के बारे में सुना तो वह सन्न थे। बोले-आज तक हमने ऐसा हैवान नहीं देखा। जिस घर में मौत का मातम पसरा हुआ है उसी घर का एक युवक ऐसी हैवानियत कर दे। ऐसा तो राक्षस भी करने से पहले 100 बार सोचेगा।
 

56


पीड़िता के अन्य परिजन बच्ची को लेकर रात करीब 11 बजे गोंडपिपरी थाने पहुंचे और पूरा मामला बताया। इससे बाद पुलिस ने आनन-फानन में एक स्पेशल टीम बनाकर आरोपी को तलाशन के लिए निकल पड़ी।
 

66

मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने नशे में धुत होकर इस घटना को अंजाम दिया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos