नहीं देखी होगी ऐसी सास: जो बहुओं को मानती है भगवान, उनके पैर धोकर करती है पूजा..जानिए अनोखा रिश्ता

मुंबई. अक्सर देखा जाता है कि परिवार में सबसे ज्यादा अनबन सास और बहु के बीच ही होती है। जिसके चलते घर में कलह बनी रहती है। लेकिन, महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो शायद इस रिश्ते में कभी किसी ने देखा होगा। यहां एक सास ने अपनी बहुओं को भगवान मानकर उनकी पूजा की। इतना हीं नहीं उनके पैर धोकर आर्शीवाद भी लेती हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2021 9:05 AM IST

14
नहीं देखी होगी ऐसी सास: जो बहुओं को मानती है भगवान, उनके पैर धोकर करती है पूजा..जानिए अनोखा रिश्ता

दरअसल, सास-बहू के अनोखे रिश्ते की यह कहानी वाशिम शहर की है। जहां की रहने वाली सास सिंधुबाई अपनी दो बहुओं की गौरीपूजन के समय लक्ष्मी का रूप मानकर तीन दिन तक उनकी सेवा और पूजा करती हैं। वह ऐसा पिछले तीन से चार साल से कर रही हैं।
 

24

बहुओं को भगवान का रुप मानने वाली सास सिंधुबाई ने कहा कि पूरी साल बहुएं पूरे परिवार का ध्यान रखती हैं। सबके बाद सोती हैं और सबके बाद खाना खाती हैं। इसके बाद भी अगर उनको आधी रात को एक आवाज लगाओ तो वह हर पल परिवार की सेवा के लिए खड़ी रहती है।

34

सास ने कहा कि बहु को घर की लक्षमी कहा जाता है। जिनके आने से परिवार में रौनक आती है। वह जब वह 12 महीनें सबकी देखभाल कर सकती हैं तो क्या मैं उनको तीन दिन पूज नहीं सकती।
 

44

वहीं बहू ने बताया कि हमारी सास हमें अपनी बेटी की तरह रखती हैं। अगर हर सास-बहू अपने आप को मां-बेटी मानकर चले तो उनके बीच कभी कोई झगड़ा ना हो। 

 

यह भी पढ़िए- युवक की विधायक को चिट्टी: लड़की नहीं पटती एक गर्लफ्रेंड बनवा दो..यहां काले-कलूटों की भी प्रेमिका है...
 

यह भी पढ़िए-MP की बेटी का कमालः CA की परीक्षा में देश में किया टॉप, सीएम शिवराज ने भेजी बधाई

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos