दरअसल, उल्हासनगर के रहने वाले प्रदीप गरड मां रेखा का मंगलवार को 50वां जन्मदिन था। वह कई दिनों से प्लान कर रहा था कि वह ऐसा क्या तोहफा दे जिसे देखकर मां खुश हो जाएं। फिर दिलीप को सालों पुरानी वह बात याद आई जब मां ने आसमान में उड़ते हैलिकॉप्टर को देखकर कहा था कि हमारी ऐसी किस्मत कहां कि हैलिकॉप्टर में बैठ सकें।