Published : Feb 03, 2020, 04:59 PM ISTUpdated : Feb 03, 2020, 05:26 PM IST
मुंबई. अक्सर सुना है कि एकतरफा प्यार का अंजाम खौफनाक होता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला महाराष्ट में सामने आया है। जहां एक वन साइड लवर ने 24 साल की शिक्षिका को जिंदा जला दिया गया। दरअसल, खौफनाक घटना वर्धा जिले में हिंगनघाट के नंदोरी चौक में सोमवार सुबह सामने आई है। इस वारदात को अंजाम 27 साल के शादीशुदा व्यक्ति विक्की नगराले ने अंजाम दिया है। आरोपी युवती से एकतरफा मोहब्बत करता था। वह युवती से शादी करना चाह रहा था।
जानकारी के मुतबिक, आरोपी ने टीचर को प्यार का इजहार कर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन जब महिला इंकार किया तो सिरफिरे ने उसपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।
24
पीड़िता वर्धा के एक कॉलेज में पिछले सात सालों से पढ़ा रही है। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे।
34
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस इंस्पेक्टर सत्यवीर भांडीवर ने बतया कि पीड़िता को इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
44
पुलिस ने आरोपी विक्की नगराले को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वह पीड़िता की शादी कहीं और तय हो जाने से भी नाराज था।