नागपुर (महाराष्ट्र). भारत में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचाकर रखा है। अस्पतालों में खाली बेड नहीं, एडमिट हो जाओ तो वहां पर ऑक्सीजन नहीं मिलेगी। हालांकि, कोरोना संक्रमण से लड़ाई में हर कोई अपने स्तर से शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। संकट की इस घड़ी में नागपुर के एक शख्स उम्मीद की किरण बनकर सामने आए हैं। उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए कोरोना मरीजों की जिंदगी के लिए करीब एक करोड़ रुपये की 400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दान की है। बता दें कि उनकी सफलता की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है, उन्होंने संतरे बेचने से शुरुआत की थी और आज करोड़पति बन गए हैं। किसी फिल्म से कम नहीं है उनकी कहानी..आइए जानते हैं आखिर कैसे झुग्गियों में रहने वाला एक शख्स बन गया करोड़पति...