उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिदें की टकराव को वो फोटो, जिन्होंने महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ा दीं हलचलें

Published : Jun 25, 2022, 07:55 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र ( Maharashtra political crisis ) की सियासत इन दिनों गहरे संकट से जूझ रही है। उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे या फिर सीएम की कुर्सी पर कोई और बैठगा इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन माना जा रहा है शनिवार का दिन महाराष्ट्र की सियासत के लिए अहम हो सकता है। वहीं, दूसरी तरफ गुहावटी के होटल में बैठे एकनाथ शिंदे (eknath shinde) ने अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है, जबकि बीजेपी भी अभी पूरी तरह से साइलेंट है। हर दिन कुछ ना कुछ बड़ा हो रहा है लेकिन हम आपको 10 ऐसी फोटो दिखा रहे हैं जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। आइए देखते हैं वो 10 फोटो कौन-कौन सी हैं।  

PREV
110
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिदें की टकराव को वो फोटो, जिन्होंने महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ा दीं हलचलें

एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र शिवसेना के बागी नेता। पहली बार उन्होंने सभी बागी विधायकों के साथ एक फोटो सेशन कराया। इस फोटो के आने के बाद महाराष्ट्र की सियासी हलचलें तेज हो गई थीं। 

210

गुवहाटी में जमा शिवसेना और निर्दलीय विधायक। बागियों का कुनबा हर दिन बढ़ता गया जिसके बाद से महाराष्ट्र की सत्ता में कई तरह के आसार लगाए जाने लगे। ये फोटो सभी बागी विधायकों के हैं। जो गुवहाटी के होटल के बाहर खड़े हैं।  

310

महाराष्ट्र में शिवसैनि अभी तक खमोश थे लेकिन अब उनका गुस्सा सड़कों पर भी दिखाई देना लगा है। महाराष्ट्र के कई जिलों में शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के पोस्टर फोड़े। 

410

ये फोटो एनसीपी चीफ शरद पवार की है। शरद पवार शुक्रवार शाम को सीएम उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात करके लौटे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद पवार ने सीएम की कुर्सी एकनाथ शिंदे को देने का सुझाव उद्धव ठाकरे को दिया है। 

510

ये फोटो है आदित्य ठाकरे की। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे की। सरकारी आवास खाली करने के बाद आदित्य ठाकरे अपने निवास मातोश्री पहुंचे। 

610

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री निवास को खाली करते सीएम उद्धव ठाकरे। ये लगे कर्मचारी सीएम हाउस से उद्धव ठाकरे का समान निकालकर गाड़ी में रख रहे हैं। 

710

ये फोटो है महाराष्ट्र के नगर विकास मंत्री और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदें की। बगावत करने के बाद शिंदे जब पहली बार गुवहाटी पहुंचे तो यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खुद को शिवसैनिक बताया। 

810

महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के माध्यम से महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम का पद और शिवसेना चीफ का पद छोड़ने का भी ऑफर दिया। 

910

महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों का गुवहाटी पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। एक औऱ विधायक के गुवहाटी पहुंचने पर उनका स्वागत करते हुए एकनाथ शिंदे।  

1010

महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना सरकारी बंगला, 'वर्षा' हाउस खाली कर दिया। मुख्यमंत्री निवास को महाराष्ट्र में वर्षा हाउस कहा जाता है।

Recommended Stories