बेटा सांसद तो पत्नी बिजनेसवुमन :
एकनाथ शिंदे की शादी लता शिंदे से हुई है, जो एक बिजनेसवुमन हैं। उनका एक बेटा है, जिसका नाम श्रीकांत शिंदे है। श्रीकांत शिंदे कल्याण से सांसद है। इसके साथ ही वो आर्थोपेडिक सर्जन भी हैं। श्रीकांत ने कालवा के शिवाजी हॉस्पिटल में दो साल काम भी किया है। श्रीकांत की शादी 2016 में वृशाली शिंदे से हुई।