- Home
- States
- Maharastra
- तुमसे ना हो पाएगा...खतरे में पड़ी उद्धव सरकार के लोग यूं ले रहे मजे, सोशल मीडिया पर छाए ये 10 मजेदार जोक्स
तुमसे ना हो पाएगा...खतरे में पड़ी उद्धव सरकार के लोग यूं ले रहे मजे, सोशल मीडिया पर छाए ये 10 मजेदार जोक्स
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार इस समय संकट में है। दरअसल, शिवसेना के ही नाराज मंत्री एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के साथ सूरत से अब गुवाहाटी पहुंच गए हैं। इनमें 7 निर्दलीय विधायक भी हैं। सूत्रों का कहना है कि 10 और विधायक उद्धव ठाकरे से नाराज हैं और वो भी जल्द शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो उद्धव सरकार से नाराज विधायकों की संख्या 50 तक पहुंच जाएगी। ऐसे में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर सकती है। बता दें कि महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच सोशल मीडिया पर लोग जमकर मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं।
| Published : Jun 22 2022, 01:58 PM IST / Updated: Jun 23 2022, 11:53 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच अगर बहुमत की संख्या नहीं हो पाती है तो उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी खुद विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकती है।
बता दें कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे की उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य से कुछ दिनों पहले तनातनी भी हुई थी। इस दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत भी वहां मौजूद थे।
एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। अगर ये सभी विधायक बीजेपी को सपोर्ट करते हैं तो महाराष्ट्र में फिर भाजपा सरकार का बनना तय लग रहा है।
नाराज मंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि वो एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार में नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि वो सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता नहीं करेंगे।
एकनाथ शिंदे का कहना है कि हमने बालासाहेब की शिवसेना नहीं छोड़ी है और ना कभी छोड़ेंगे। हम बस बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे लेकर जाना चाहते हैं।
शिवसेना और ठाकरे परिवार के बेहद करीबी रहे शिंदे की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह सरकार और पार्टी में उनकी उपेक्षा थी। पिछले कई सालों से एकनाथ शिंदे को हाशिए पर रख दिया गया था।
सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे अपने मंत्रालय में सीएम उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे की दखलंदाजी से बेहद खफा थे। उनका कहना था कि आदित्य की वजह से लोग सीधे सीएम से मिलकर उनके काम में अड़ंगा लगा रहे हैं।
पार्टी में लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे एकनाथ शिंदे ने पिछले कुछ साल से धीरे-धीरे मातोश्री आना-जाना भी बंद कर दिया था। इतना ही नहीं, उद्धव के अलावा उनकी पूरे ठाकरे परिवार से भी दूरियां बढ़ती जा रही थीं।
कुछ महीनों से एकनाथ शिंदे पार्टी और सरकार में वरिष्ठ नेताओं के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर भी नाराज चल रहे थे। शिवसेना में आदित्य ठाकरे को ज्यादा तरजीह दी जाने लगी थी।
कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के चेयरमैन हैं। लेकिन इसके बाद भी उद्धव के बेटे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे प्राधिकरण की बैठकों में जबर्दस्ती पहुंचकर अड़ंगा लगाते थे।
ये भी देखें :
पढ़ें एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उद्धव ठाकरे सरकार से नाराजगी की 8 सबसे बड़ी वजह
कैसे जोड़-तोड़ के बनी थी उद्धव सरकार, 33 दिन चला ऐसा ड्रामा जिसे पूरे देश ने देखा था