चर्चा में आया 5 करोड़ का ये खास घोड़ा, जिसकी चाल और दाम के आगे फेल है मर्सिडीज!..देखने वालों की लगती है लाइन

नासिक (महाराष्ट्र). अभी तक आपने ऐसी कई लग्जरी कारें देखी होंगी जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में होती है। लेकिन महाराष्ट्र के नासिक का एक घोड़ा इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। जिसकी कीमत हर किसी के होश उड़ा रही है। इस खास घोड़े को खरीदने के लिए 5 करोड़ तक कीमत लग चुकी है, लेकिन मालिक फिर भी इसे बेचने को तैयार नहीं है। आइए जानते हैं आखिर क्या इस घोड़े की खासियतें...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2021 9:29 AM IST

15
चर्चा में आया 5 करोड़ का ये खास घोड़ा, जिसकी चाल और दाम के आगे फेल है मर्सिडीज!..देखने वालों की लगती है लाइन

दरअसल, इन दिनों देशभर मे प्रसिद्ध सारंगखेड़ के घोड़े के मेले में बेहद खास घोडे़ आए हुए हैं। इसमें एक रावण नाम का घोड़ा भी बिकने के लिए आया हुआ है। जो मेले में सभी का ध्यानाकर्षण कर रहा है। 
 

25

दूर से लोगों को भाने वाला रावण नाम का यह घोड़ा पूरी तरह से काला है और उसके माथे पर सफेद दाग है। जिसे तिलक कहा जाता है। बताया जाता है कि इस घोड़े में देवमणि कंठ कूकड़ नागदा पुठे जैसे शुभ संकेत हैं। 
 

35

ये घोड़ा मारवाड़ प्रजाति का और इसकी हाईट 68 इंच हैं। इस घोड़े के मालिक का नाम असद सैयद है। जिसकी देखभाल के लिए दो व्यक्तियों को नौकरी पर रखा गया है। जो सुबह शाम परिवार के मेंबर की तरह उसकी सेवा करते हैं। 

45

 रावण को रोजाना हरी घास खिलाई जाती है।  इसके साथ ही उसे चमकदार बनाने के लिए दूध, घी, अंडा, और सूखे मेवे खिलाएं जाते हैं। घोड़े को देखने आए लोग उसकी सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं। इस घोड़े का इस्तेमाल ब्रिडिंग के लिए किया जाता हैं।
 

55

घोड़ों के लिए देशभर मे प्रसिद्ध सारंगखेड़ा के मेले में पूरे देश से  दो हजार से ज्यादा घोड़े बिक्री-खरीद के लिए आए हुए हैं। पिछले चार दिनों में, इस प्रदर्शनी में 278 घोड़े बेचे गए हैं। वहीं एक घोड़ा 1 करोड़ से ज्यादा कीमत में बिक चुका है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos