राजस्थान पटवारी परीक्षा में नकल
राजस्थान में अक्तूबर महीने में पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का खुलासा हुआ। परीक्षा में कई छात्रों को ब्लूटूथ और अन्य डिवाइस के साथ अरेस्ट किया गया। कई केंद्रों पर तो डमी कैंडिडेट भी मिले। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को पकड़ा। शिक्षा माफियाओं तक पुलिस पहुंची। बता दें कि 5,300 से अधिक खाली पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। 23 जिलों के 1,170 केंद्रों पर परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए 15.62 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।