मुंबई : साल 2021 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। पुराने साल की कड़वी यादों को भुला हर कोई नए साल के स्वागत को तैयार है। यह साल कई राज्यों में सरकारी भर्तियों के लिए जाना गया। कई-कई साल से सरकारी नौकरी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे छात्रों के हाथ तब निराशा लगी, जब उन परीक्षाओं के पेपर लीक होने की खबरें सामने आईं। कई परीक्षाओं में तो उस हाइटेक तरीके से नकल हुए, जिसे जान हर कोई हैरान रह गया। हालांकि कई गिरफ्तारियां भी हुई लेकिन इससे राज्य सरकारों और सिस्टम पर सवालिया निशान भी लगे। आइए जानते हैं ऐसी ही परीक्षाओं के बारें में जो खामियों की वजह से इस साल सुर्खियों में रहीं..