दरअसल, दिल्ली के आईटीओ समेत आसपास के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर चुका है। वहीं गुरुग्राम और नोएडा में भी लोगों को भारी बारिश के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में बादल इस कदर बरसे कि जगह-जगह पानी भर गया है। सड़कें दारिया बन चुकी हैं, जिसके चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं निचले इलाके में बने घरों में पानी घुसने लगा है। हालांकि इस पानी ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन मुसीबतें ज्यादा बढ़ा दी हैं।