ये तस्वीरें कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के बीच बच्चों के साहस को दिखाती हैं। पहली तस्वीर में छोटे भाई को गोद में उठाकर जाता एक बच्चा। दूसरी तस्वीर में घर में ही किसी कार्यक्रम के लिए मेकअप करती एक बच्ची। तस्वी पहले जानें मुंबई की स्थित-कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने नवी मुंबई महानगरपालिका ने स्पेशल मास स्क्रीनिंग शुरू की है। खासकर झुग्गियों और चॉलों में यह स्क्रीनिंग शुरू की गई है। दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2190 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 964 मरीज ठीक हुए और 105 की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब तक 17 हजार 918 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 1897 की मौत हो चुकी है। मुंबई में 1097 मौतें हुई हैं। अकेले मुंबई में यह संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार 835 हो गया है। आइए देखते हैं आगे संक्रमण के बीच साहस को दिखाती कुछ तस्वीरें...