दरअसल, यह खौफनाक वारदात मंगलवार आधी रात के बाद घटी, जहां क्रिस्टोफर डायस नाम के शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया। बता दें कि आरोपी के चचेरे भाई हत्या वाले दिन उसके घर पर डिनर करने के लिए आए हुए थे। जहां दादी ने सभी को डायस से बात नहीं करने के लिए मना कर दिया। बस इसी बात पर आरोपी को गुस्सा आ गया और कजिन के जानें के बाद बेहरमी से मार दिया। ( खबर बताने के लिए सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं)