दादी की हत्या कर लाश के टुकड़े कर कमरें में फेंके, फिर खून से लथपथ हो बेडरूम में बैठ रोता रहा पोता

मुंबई. कहते हैं दादी और पोते के बीच का रिश्ता सबसे प्यारा होता है, क्योंकि बच्चे सबसे ज्यादा प्यार अपने दादा-दादी से ही करते है। लेकिन मायानगरी मुंबई में इस रिश्ते का कत्ल हो गया। जहां एक  25 वर्षीय युवक ने अपनी बुजुर्ग दादी को इतनी भयानक मौत दी कि देखने वालों का दिल दहल गया। आरोपी ने पहले तो महिला का गला काटा फिर डेड बॉडी के टुकड़े कर पूरे कमरे में फेंक दिए।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2020 5:37 AM IST / Updated: Oct 14 2020, 11:10 AM IST
15
दादी की हत्या कर लाश के टुकड़े कर कमरें में फेंके, फिर खून से लथपथ हो बेडरूम में बैठ रोता रहा पोता


दरअसल, यह खौफनाक वारदात मंगलवार आधी रात के बाद घटी, जहां क्रिस्टोफर डायस नाम के शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया। बता दें कि आरोपी के चचेरे भाई हत्या वाले दिन उसके घर पर डिनर करने के लिए आए हुए थे। जहां दादी ने सभी को डायस से बात नहीं करने के लिए मना कर दिया। बस इसी बात पर आरोपी को गुस्सा आ गया और कजिन के जानें के बाद  बेहरमी से मार दिया। ( खबर बताने के लिए सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं)

25

बता दें कि आरोपी नशे का आदि था कुछ दिन पहले वो शीले पदार्थों की लत की वजह से मुंबई के पुनर्वसन केंद्र में भर्ती हुआ था। जब वह वहां से घर वापस लौटा तो अपने दोस्तों और चचेरे भाइयों को पार्टी के लिए बुलाया था। जिसका विरोध दादी ने किया तो डायस ने इस घटना को अंजाम दे दिया।

35
45


आरोपी इतना हैवान निकला कि पहले तो उसने दादी की गर्दन काटी फिर उनके शरीर से सारे कपड़े हटाकर निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद आरोपी ने शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर अपने कमरे में बिखेर दिए। आरोपी पोते ने दादी की हत्या करने के बाद अपने पिता को फोन कर गुनाह को कबूलते हुए जुर्म की सारी कहानी बताई। इसके बाद पिता मुंबई पहुंचे तो डायस को खून से लथपथ घर में एक कोने में बैठा था। 
 

55

 पड़ोसियों ने  पुलिस को फोन कर सूचित किया जिसके बाद डायस के खिलाफ केस दर्ज उसे गिरफ्तार किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अधिकारियों ने देखा बूढ़ी महिला के शरीर के अंग पूरे घर में फैले हुए थे। वहीं कमरे के फर्श पर खून ही खून बह रहा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos