बहन ने पूरी फिल्मी अंदाज में बनाई प्लानिंग
बता दें कि जून 2020 में मलाड इलाके में पार्किंग को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था। जहां एक आरोपी मोहम्मद सादिक ने ने 24 साल के अल्ताफ शेख की हत्या कर दी थी। जब मृतक की बहन को इस बारे में पता चला तो उसने ठान लिया था कि वह सादिक को मारकर ही सूकुन की सांस लेगी। इसके लिए उसने भाई के दोस्तों फारूक शेख (20), ओवैस शेख (18), मनीस सैय्यद (20), जाकिर खान (32) और सत्यम पांडे (23) को अपने साथ मिलाया और हत्या करने की प्लानिंग बनाई। (फोटो प्रतीकात्मक)