चश्मदीद ने बताया कि जब अंदर पहुंचे तो वहां का भयानक सीन बेहद डरावना था। बच्चों के शरीर बुरी तरह से गर्म हो चुके थे। उनके शरीर पर काले निशान पड़ गए थे। नन्हें शरीर इतने गर्म हो चुके थे कि उनको हाथों से महसूस किया जा सकता था। किसी तरह हम 7 बच्चों को बचाने में कामयाब हुआ और उनको दूसरे वार्ड में शिपट किया। लेकिन उस दौरान मासूमों की आंखे बेहद डरावनी थी, जिसे में पूरी जिंदगी नहीं भूल सकता हूं। (न्यू बोर्न केयर यूनिट, जो आग के बाद काली पड़ गई)