दरअसल, यह खतरनाक घटना मुंबई के कुरार पुलिस स्टेशन इलाके में शनिवार को सामने आई है। जहां सुचित गौड़ नाम का आरोपी युवक पत्नी को मनाने के लिए अपने-बेटा बेटी को मरा हुआ दिखाने के लिए यह झूठी कहानी रचने जा रहा था। ताकि बच्चों की यह फोटो देखकर उसकी बीवी वापस आ जाए। लेकिन बेटी की समझदारी से पूरा मामला सामने आया गया और पड़ोसियों पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।