दरअसल. प्रवीण जाधव के माता-पिता महाराष्ट्र के सतारा जिले के सराडे गांव में रहते हैं। यहां उनका दो कमरों का छोटा घर है, अब वह नया घर बनाना चाहते हैं। लेकिन उनके पड़ोसी कंस्ट्रक्शन कराने में रोक लगा रहे हैं। वह उनके मकान को नहीं बनने दे रहे हैं। इसी बात से दुखी होकर जाधव के पिता रमेश जाधव ने प्रशासन के पास जाकर मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि यह विवाद नहीं थमा और मकान नहीं बनने दिया तो मजबूरन उन्हें यह गांव छोड़ना पड़ेगा।