मुंबई (महाराष्ट्र). पति अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए कई तरह की कोशिश करता है। लेकिन मुंबई से जो कहानी सामने आई है वह बेहद हैरान करने वाली है। जहां एक पति ने बीवी को मायके से घर बुलाने किए अपनी मासूम बेटा-बेटी के साथ उनकी मौत वाली कहानी रची। पहले बेटे को कफन पहनाया और उसे लिटा दिया। फिर बेटी के गले में फंदा डालकर उसे पंखे से लटका दिया। पढ़िए एक पति ने पत्नी को मनाने के लिए रचा खतरनाक प्लान...