दरअसल, नवाब मलिक अभी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार में अल्पसंख्यक, कौशल विकास और उद्यमिता विभाग की जिम्मेदारी संभालत हुए कैबिनेट मंत्री हैं। उनकी पहचान मुख्य तौर पर एनसीपी में एक मुस्लिम चेहरा के तौर पर होती है। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख और सीनियर नेता शरद पवार के काफी करीबी माने जाते हैं। हालांकि ये बाद अलग है कि मलिक ने अपना सियासी सफर समाजवादी पार्टी से शुरू किया था। लेकिन आज वह महाराष्ट्र सरकार में मिनिस्टर हैं।