बाल ठाकरे के पोते बर्थडे पार्टी करने पहुंचे दुबई, इस एक्ट्रेस के साथ मस्ती करते दिखे..देखिए तस्वीरें


मुंबई, इन दिनों महाराष्ट्र और शिवसेना के कद्दवार नेता बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे चर्चा में हैं। वो भी अपने जन्मदिन को लेकर, जहां वह बर्थडे सेलिब्रेशन करने के लिए दुबई पहुंचे। उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला भी पहुंचीं। इस दौरान दोनों पार्टी का जश्न मनाते हुए देखे गए। ऐश्वर्य ठाकरे की मां स्मिता ठाकरे ने पार्टी की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 8:19 AM IST / Updated: Oct 08 2020, 04:07 PM IST
18
बाल ठाकरे के पोते बर्थडे पार्टी करने पहुंचे दुबई, इस एक्ट्रेस के साथ मस्ती करते दिखे..देखिए तस्वीरें

इस वायरल वीडियो में  ऐश्वर्या ठाकरे और अलाया दोनों बेहद क्लोज दिख रहे हैं। जहां उन्होंने एक साथ केक काटा। बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे ने वीडियो को शेयर करते हुए अलाया फर्नीचरवाला को भी टैग किया है।

28

बता दें कि बाला साहेब ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे ग्लैमर वर्ल्ड में जाना माना नाम हैं। वह शादी से पहले पढ़ाई के बाद मुंबई के पासपोर्ट ऑफिस में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थीं। उसके साथ ही वो एक ब्यूटी पार्लर भी चलाती थीं। जहां पर बाल ठाकरे के बेटे जयदेव अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए अक्सर जाया करते थे। इसी दौरान स्मिता का मातोश्री में आना-जाना शुरु हो गया। फिर धीरे-धीरे स्मिता जयदेव के करीब आने लगीं। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इस तरह 1987 में स्मिता जयदेव की दूसरी पत्नी बनीं।

38

स्मिता ठाकरे ने इस पार्टी वाले वीडियो और फोटो के कैप्शन में अलाया फर्नीचरवाला को भी मेन्शन किया है। वहीं ऐश्वर्य ने भी फोटो शेयर करते हुए  अलाया और अपनी मां को ऐड करने के अलावा एक इमोजी लगाई है।

48

बताया जाता है कि दोनों ने बर्थडे पार्टी से पहले दुबई में कई फोटोशूट भी कराए हैं।

58

बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ डांस किया और कई बार  गले लगते हुए भी दिखाई दिए।

68


बता दें कि अलाया पूजा बेदी की बेटी हैं और उन्होंने सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

78

इसके पहले भी कई बार  अलाया और ऐश्वर्या को कई बार एक साथ देखा गया है। चर्चा होने लगी है कि कहीं दोनों के बीच अफेयर तो नहीं चल रहा।

88

बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान अलाया और ऐश्वर्या ठाकरे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos