पुणे के किसान ने बढ़ाया बेटियों का मानः पोती को ननिहाल से लाने दादा ने बुक कर दिया हेलिकॉप्टर

पुणे (महाराष्ट्र). भारत की बेटियां आज अपनी कामयाबी का परचम हर तरफ लहरा रही हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी बेटा और बेटियों में भेदभाव करते हैं। महाराष्ट्र के पुणे से जो खबर सामने आई है, वह बेटियों का मान बढ़ाने वाली है। एक दादा अपनी पोती के जन्म से इतना खुश हुआ कि उसे ननिहाल से हेलिकॉप्टर मैं बैठाकर घर लाया। खुशी का ठिकाना यहीं नहीं रुका, वो पिछले तीन दिन से अपने इलाके में मिठाियां बांट रहा है। नीचे देखिए खुशी की कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2022 10:53 AM IST / Updated: Apr 27 2022, 05:53 PM IST
16
पुणे के किसान ने बढ़ाया बेटियों का मानः पोती को ननिहाल से लाने दादा ने बुक कर दिया हेलिकॉप्टर

दरअसल, दिल खुश कर देने वाली यह खबर पुणे के बालवाड़ी इलाके की है। अजित पांडुरंग बलवडकर की बहू ने तीन दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया। जैसे ही अजित यह पता चला कि उनके घर पोती आई है तो खुशी से झूम उठा। तत्काल उसे लाने के लिए मंगलवार को हेलिकॉप्टर बुक कर दिया।

26

बेटी के जन्म की खबर के बाद परिवार ऐसे जश्न मना रहा मानो घर में बड़ा उत्सव चल रहा हो। आलम यह है कि रविवार से शुरू हुआ जश्न अब तक जारी है। खुशी में पूरे गांव को भोजन कराया। साथ ही, अपने और बहू के परिवार को हेलिकॉप्टर से सैर कराई।

36

पोती के जन्म की खबर सुनकर अजित घर को दुल्हन की तरह फूलों से सजा दिया। पगांव में चौक-चौराहों पर फूलों के द्वार बना दिए। इलाके के सबसे महंगे ढोल-नगाड़े बुलवाकर बजवाए।
 

46

दादा ने अपनी इस पोती का नाम कृषिका रखा है। अजित का कहना है कि उनका सपना पूरा हो गया। कई सालों से इच्छा थी कि मेरे घर में एक बेटी का जन्म हो। मेरी इच्छा को जब ईश्वर ने पूरा कर दिया तो मुझे समझ नहीं आया कि यह जश्न कैसे मनाऊं।

56

बता दें अजित पांडुरंग पेशे से एक किसान हैं। मंगलवार को जब किसान अपनी पोती को घर लेकर पहुंचा तो वहां जमकर आतिशबाजियां की गईं। पूरा गांव खुशी में नाचा।

66

किसान अजित पांडुरंग के घर की इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बेटी पैदा होने पर कैसे पूरा परिवार खुश नजर आ रहा है। हर सदस्य ने अपनी परि के वेलकम में नए कपड़े पहने और फूल बरसाकर उसका स्वागत किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos