फेसबुक फ्रेंड का भरोसा जीता और किन्नर बनकर आ गया
जेजुरी पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम अभिषेक रावसाहेब भोरे (27 साल) है। वह सोलापुर के विजापुर नाका में उत्कर्ष नगर का रहने वाला है। उसे सासवड कोर्ट ने 4 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। दरअसल, जेजुरी के तीर्थ क्षेत्र में लोक कलाकार अब सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं। पुलिस का कहना था कि जेजुरी में एक महिला को सह-कलाकार की जरूरत थी। फेसबुक पर उसकी रानी नाम की एक किन्नर दोस्त थी। उसने सह-कलाकार के रूम में काम करने की इच्छा जताई। महिला ने बताया कि फेसबुक फ्रेंड होने और एक दो बार जेजुरी आकर रुकने के कारण उसे लेकर कोई संदेह नहीं था।