मां दुर्गा को सोने की आंखें और मास्क पहनाया
कोलकाता के एक पंडाल में मां दुर्गा को सोने की आंखें लगायी गई और सोने की साड़ी और सोने का मास्क भी पहनाया, जिसकी देशभर में चर्चा होती रही। इस साड़ी में हालांकि 6 ग्राम सोने का ही इस्तेमाल किया गया था जबकि सोने की आंखें 10 से 11 ग्राम की थी। इस पर कुल 1.5 लाख रुपए का खर्च आया था।