Published : Jan 14, 2020, 01:39 PM ISTUpdated : Jan 14, 2020, 01:46 PM IST
शिर्डी (महाराष्ट). शिर्डी के साईं दरबार में बाबा के दर्शन करने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। साईं के भक्तों में बड़े-बड़े बिजनेसमैन से लेकर बॉलीबुड स्टार और खेल जगत कई हस्तियां शामिल हैं। इन्हीं में से एक हैं 'क्रिकेट के भगवान' यानी सचिन तेंदुलकर, जो सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहंचे थे। बता दें कि सचिन 10 साल पहले साईं के दरबार में आए थे।
सचिन तेंदुलकर शिर्डी के साईं दरबार में पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ पहुंचे थे।
25
सचिन यहां साईं बाबा की आरती में भी शामिल हुए और चरण पादुका का पूजन किया।
35
जैसे ही सचिन की मंदिर पहुंचने की जानाकारी उनके फैंन्स को लगी तो उनकी एक झलक देखने के लिए देखते ही देखते हजारों फैन्स वहां जमा हो गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी।
45
बता दें कि मंदिर प्रशासन ने सचिन को साईं की मूर्ति और एक स्पेशल शॉल भेंट में दी।
55
10 साल बाद पूरे परिवार के साथ इस मंदिर में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, उनकी एक झलक पाने को उमड़ी भीड़