गोवा में New Year सेलिब्रेट करने पहंचे शिवराज सिंह, वायरल हो रहा काला चश्मा, हाफ शर्ट पैंट वाला लुक
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गोवा में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर उनका काला चश्मा, हाफ शर्ट-पैंट वाला लुक वायरल हो रहा है।
Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 4:42 PM / Updated: Dec 28 2019, 04:47 PM IST
इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं। इसमें शिवराज सिंह चेहरे पर काला चश्मा और हाफ शर्ट-पैंट पहने नजर आ रहे हैं।
शिवराज सिंह ने ट्विवटर पर वीडियो शेयर करने के अलावा कुछ पंक्तियां भी लिखी हैं। उन्होंने लिखा-'सागर की अपनी क्षमता है, पर मानव भी कब थकता है'!।
इस पोस्ट में शिवराज का अनोखा अंदाज नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक वायरल हो रहा है।
शिवराज सिंह के टि्वटर पर उनके गोवा टूर और स्टाइल को लेकर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। जिसको लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी चुटली ली है।
शिवराज छुट्टियां मनाने गोवा में हैं, लेकिन वे राजनीति से दूर नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ट्वीट कर गोवा से ही निशाना साधा है। आख़िर क्यों कांग्रेस के 134 वर्ष के इतिहास में क़रीबन 40 वर्षों तक सिर्फ़ एक ही वंश परिवार का शासन रहा? मोतीलाल जी, जवाहर जी, इंदिरा जी, राजीव जी, सोनिया जी, राहुल जी, और प्रियंका जी। सिर्फ़ G!