पुणे, महाराष्ट्र. खेड़ तहसील के सिद्धगांव में एक बुजुर्ग की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मृतक ने अपनी बहू की हत्या की सुपारी दी थी। लेकिन जब किलर अपने काम को अंजाम नहीं दे पाया, तो बुजुर्ग अपने पैसे मांगने दबाव बना रहा था। पैसा न लौटाना पड़े, इसलिए किलर ने उसे ही मार डाला। विनायक पादंमन नाम के शख्स की लाश रविवार को खेत में मिली थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि सिद्धगांव निवासी विनायक के बेटे अजित ने पहली पत्नी के रहते हुए 2 साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। इस बात से बाप-बेटे में तनाव हो गया था। बेटा अपनी दूसरी पत्नी के साथ गायब है। विनायक ने दूसरी बहू को रास्ते से हटाने आरोपियों को 1.34 लाख की सुपारी दी थी। इस मामले में अविनाश बबन राठौड़, मोहम्मद शहजाद इस्लाम उर्फ छोटू और मोहम्मद वसीम जब्बार को पकड़ा गया है। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...