चंद्रकांता सीरियल में राजेंद्र गुप्ता और इरफान का तालमेल काफी पसंद किया गया था। राजेंद्रजी बताते हैं कि उन्होंने इरफान के साथ कुछ फिल्में भी कीं। जब भी साथ में काम किया, खूब मजा आया। कभी सीनियर या जूनियर जैसा कुछ नहीं था। बता दें कि राजेंद्र गुप्ता नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(NSD) से 1972 बैच से हैं। वहीं, इरफान करीब 20 साल बाद NSD से निकले।