कार में कौन-कौन थे सवार, क्या मर्सिडीज को महिला कर रही थी ड्राइव
पालघर पुलिस ने बताया कि सायरस मिस्त्री जिस कार में सफर कर रहे थे, उस मर्सिडीज कार में चार लोग सवार थे। साइरस मिस्त्री के साथ उनके साथी जहांगीर दिनशा पंडोले की भी जान चली गई है। वहीं, अनायता पंडोले (महिला) और दरीयस पंडोले घायल हुए हैं। जिनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है। मीडिाय के हवाले से बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के वक्त कार को शिकार हुई महिला ड्राइव कर रही थी। हालांकि अभी तक स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।