इस एक वजह से बस चलाने लगी ये लड़की, कभी लोगों ने हंसकर उड़ाया था मजाक
मुंबई.पब्लिक ट्रांसपोर्ट में रोजाना ट्रैवल करने के दौरान आपने ज्यातार पुरूष ड्राइवर को ही देखा होगा। पर कैसा हो अगर आप जिस बस में सवार में हो उसकी ड्राइवर एक 25-26 साल की लड़की हो? हां आज भी लोग इस बात को देख चौंक जाएंगे....क्योंकि महिलाएं को ट्रक-बस ड्राइव करते देखना आम बात नहीं है। पर एक लड़की ने ऐसा कर दिखाया है।
Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2019 12:05 PM / Updated: Dec 17 2019, 12:14 PM IST
ये कहानी एक महिला बस ड्राइवर की है उसे जब पता चला कि जब वो पैदा होने वाली थी और उसकी मां को लेवर पेन हुआ तो बदकिस्मती से उस रोज टैक्सी स्ट्राइक थी जिसकी वजह से मां को बुलेट पर अस्पताल ले जाया गया था। इसी किस्से ने उस लड़की में ड्राइवर बनने का जुनून भर दिया। वह मात्र 14 साल की उम्र से घर की कॉलोनी में बुलेट और बाइक्स दौड़ाने लगी। लोग देखकर दंग रह जाते लड़की बाइक्स दौड़ा रही है, इतना ही नहीं उसने भारत की पहली बाइक रेसर भी बनकर दिखाया और बाइक पर ही अपनी मां के साथ आंध्र प्रदेश का टूर भी किया।
फिर उसने देखा बस और ट्रक हमेशा आदमी ही चलाते हैं औरतें क्यों नहीं? तो उसने बस ड्राइवर बनने की ठानी। उसने बस ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर में संपर्क किए और बताया कि, मैं लड़की हूं और ड्राइविंग सीखना चाहती हूं, फोन पर ट्रेनिंग सेंटर वाले उस पर हंसते, मजाक उड़ाते और फोन काट देते, कोई कंपनी लड़की को ट्रेनिंग देने को तैयार नहीं थी।
उसने उम्मीद नहीं छोड़ी और एक आखिरी उम्मीद लेकर एक ट्रेनिंग सेंटर पर गई वहां के ट्रेनर ने उसे मदद करने को कहा और वह खुद से बस और ट्रक ड्राइविंग सीखने लगी, लड़की की हिम्मत और ड्राइविंग स्किल देख उसने पूरी प्रोफेशन ट्रेनिंग दी और बाकी लोगों को भी उससे सीखने को कहा। लड़की ने बताया कि, बहुत भीड़ वाली सड़कों पर बस चलाना आसान नहीं है, खासतौर पर गियर डालना बहुत मुश्किल और हार्ड होता है लेकिन इतना नहीं कि कोई लड़की न कर सकें? लड़कियां सब कर सकती है।
कुछ अलग नहीं बल्कि लड़कियों के लिए हौव्वा बना दी गई चीजों को आम और नॉर्मल बनाने के लिए इस लड़की ने अपने 30 दिन के कोर्स को 21 दिन में ही पूरा कर लिया और पहली लड़की बनी जो ट्रेनिंग और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ बिजी रोड पर बस चला सकेगी। वो कहती है कि आज मुंबई में कई सालों से बस चला रही हूं लोग मुझे देख हैरान रह जाते हैं लेकिन इसे बाकी लड़कियों को और नॉर्मल बनाना होगा कुछ ऐसा ही कर दिखाकर!