नागपुर/सूरत. पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। हर तरफ सिर्फ लाचारी और हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ और बुरी खबर सामने आई है। जहां महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर टाइफाइड तेज रफ्तार से फैल रहा है। बाहर से आने वाले भारी संख्या में प्रवासी मजदूर इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। कोरोना के कहर में उनको सही से इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि बॉर्डर पर ही टेंट में मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है। पास के गांवों के डॉक्टरों को जब स्टैंड नहीं मिला तो वह पेड़ों से सेलाइन की बोतलें बांधकर ड्रिप लगा रहे हैं।