मुंबई. अगर आप अपने हुनर का सही प्रयोग करते हैं, तो यह न सिर्फ आपको पहचान देगा, बल्कि आपके रोजगार का एक बेहतर जरिया भी बन जाएगा। इसी का उदाहरण देखना है, तो मुंबई में शुरू हुए हुनर हाट(Hunar Haat in Mumbai) को देखने आइए। यहां आपको हुनरबाजों के एक से बढ़कर एक काम देखने को मिलेंगे। हुनर हाट आत्मनिर्भर भारत(Aatmanirbharbharat) का एक अनूठा उदाहरण है। हुनर हाट के इस 40वें संस्करण में 31 राज्यों से आए एक हजार से अधिक शिल्पकारों और कारीगरों ने 400 स्टॉल लगाए हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर(Union Minister of Information and Broadcasting and Youth Affairs and Sports Anurag Thakur) ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की उपस्थिति में 'हुनर हाट' का उद्घाटन किया था। 'स्वदेशी' उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक विश्वसनीय मंच ‘हुनर हाट’ 16 से 27 अप्रैल, 2022 तक मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड पर चलेगा।