इस स्वागत से अभिभूत देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस जीत पर हमें घमंड नहीं करना है, बल्कि हमें और विनम्रता से लोगों के बीच जाना है। विजय का अर्थ है अधिक मेहनत करना। उन्होंने कहा कि असली लड़ाई अब मुंबई में होगी। उन्होंने कहा, हमारे जो कार्यकर्ता यूपी गए थे, उनका भी अभिनंदन चाहता हूं। आपने यूपी में महाराष्ट्र की शान बढ़ाई है।