दरअसल, सोमवार सुबह से ही मुंबई के कई इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश से मुंबई की कई गलियों से लेकर चौड़ी सड़कें तक सब जलमग्न हो गई हैं। बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। दहिसर से लेकर आनंद नगर, चेंबूर-कांदिबली में भी लोगों को जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है।