कोरोना को मात देने आई दुनिया की सबसे छोटी महिला, पुलिस ने भी हाथ जोड़कर मांगी मदद
मुंबई, देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया। उन्होंने 3 मई तक देश में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार से लेकर यहां की पुलिस तक लोगों से बिना काम घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है। इसी कड़ी में दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने भी सोमवार को नागपुर पुलिस के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाई और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा।
दरअसल, कद में दुनिया भर में सबसे छोटी महिला ज्योति सोमवार को नागपुर पुलिस की मदद करने के लिए साथ सड़कों पर उतरी। ज्योति ने लोगों से कहा-आप की एक गलती पूरे परिवार को खतरे में डाल सकती है। अगर कुछ दिन घर में परिवालों के साथ वक्त बिता लेंगे तो क्या हो जाएगा। प्लीज घर में ही रहिए, नहीं तो बाहर आपके लिए कोरोना इंतजार कर रहा है।
बता दें कि 26 वर्षीय ज्योति आम्गे नागपुर की रहने वाली हैं। उनकी हाइट सिर्फ 62.8 सेंटीमीटर है, लेकिन उन्होंने बात बहुत बड़ी कही है। नागपुर पुलिस भी उनके इस जज्बे को सलाम कर रही है। वह लोगों की जिंदगी बचाने के लिए और जागरूक करने के सड़कों पर घूम रही हैं।
नागपुर पुलिस ने ज्योति आम्गे से आग्रह किया था कि वह इस महामारी के बारे में जागरुकता फैलाएं और लोगों से घरों में ही रहने की अपील करें, ताकि संक्रमण की चैन तोड़ने में सहायता मिल सके।
ज्योति आम्गे ने पुलिस जीप के ऊपर खड़े होकर लोगों से अपील करते हुए कहा वह खुद एक ऐक्ट्रेस हैं और लॉकडाउन के चलते अपने सभी अंतर्राष्ट्रीय असाइनमेंट कैंसिल कर दिए हैं। क्या आप अपने घर में नहीं रह सकते हैं।
ज्योति का जन्म 16 December 1993 को हुआ था। वे Bigg Boss 6, में गेस्ट बनकर भी आ चुकी है।
ज्योति बॉलीवुड की दो मूवीज में काम भी किया है। वह अमेरिका में बनी हॉरर स्टोरी फ्रेक शो' में भी काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वह कई अंतरराष्ट्रीय शो भी करती हैं।
ज्योति से पहले दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का खिताब अमेरिकी महिला ब्रिजेट जॉर्डन के नाम था।